दैनिक श्रमिक उजाला समाचार पत्र
अजय कुमार बर्मा
संपूर्णा नगर खीरी। संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के लगदहन गांव में एक युवक की बाघ के हमले में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान हरिश्चंद्र पुत्र हीरालाल के रूप में हुई है, जो अपने खेत में सब्जी तोड़ने गया था। जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा, तो परिवार ने उसकी खोजबीन शुरू की। अगले दिन सुबह ग्रामीणों ने गन्ने के खेत में उसका अधखाया शव पाया।
वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाघ के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं और उनमें दहशत का माहौल है।
घरों में रात को बाहर न सोएं, घर के अंदर ही सोएं। घरों से बाहर निकलते समय अकेले न निकलें देर रात तक बाहर न घूमें और सुनसान जगहों पर न जाएं।
बाघ के हमले की ऐसी घटनाएं पहले भी लखीमपुर खीरी और अन्य क्षेत्रों में हो चुकी हैं। इन घटनाओं से बचने के लिए वन विभाग और स्थानीय प्रशासन को सख्त कदम उठाने होंगे और ग्रामीणों को जागरूक कर घटना का संज्ञान लें।