Spread the love

पीयूष दीक्षित दैनिक श्रमिक उजाला जिला संवाददाता

संसारपुर (लखीमपुर खीरी)।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संसारपुर कस्बा देशभक्ति की भावना से सराबोर दिखा। स्कूल, कॉलेज, ग्राम पंचायत भवन से लेकर साधन सहकारी समिति तक तिरंगा फहराकर आजादी का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया।

छत्तीपुर स्थित ग्रंट नंबर 18 की साधन सहकारी समिति में भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष प्रदीप दीक्षित व मुख्य अतिथि पलिया विधायक प्रतिनिधि रोमी कक्कड़ ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर उपस्थितजनों को राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रामानुज मिश्रा, समिति के संचालक गण, सचिव मंजीत वर्मा एवं सहायक राधेश्याम वर्मा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

विधायक प्रतिनिधि रोमी कक्कड़ ने अपने संदेश में कहा कि “स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि हमें अपने कर्तव्यों की याद दिलाने वाला दिन है। युवाओं को देश के निर्माण में योगदान देने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए।”

समिति अध्यक्ष प्रदीप दीक्षित ने कहा कि “हमारी आज़ादी कई वीर सपूतों की कुर्बानियों की देन है। यह हमारा कर्तव्य है कि हम उनके सपनों के भारत के निर्माण में भागीदार बनें।”

भाजपा मंडल अध्यक्ष रामानुज मिश्रा ने कहा कि “15 अगस्त हमारे स्वाभिमान, आत्मबल और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। हमें गर्व है कि हम स्वतंत्र भारत में जी रहे हैं।”

चौकी संसारपुर में भी राष्ट्रध्वज फहराया गया। चौकी प्रभारी बृज किशोर सैनी ने ध्वजारोहण कर समस्त स्टाफ के साथ मिलकर राष्ट्रगान गाया। उन्होंने कहा कि “देश की सुरक्षा और शांति बनाए रखने में हर नागरिक का योगदान महत्वपूर्ण है। पुलिस सदैव जनसेवा के लिए तत्पर है।”

ग्राम पंचायत भवन संसारपुर में ग्राम प्रधान पति राम प्रसाद देवल ने ध्वजारोहण कर पंचायत वासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि “गांव की तरक्की ही देश की असली उन्नति है। हम सभी को मिलकर अपने गांव को आदर्श बनाना है।” कार्यक्रम के अंत में सभी को लड्डू वितरित किए गए।

हर ओर देशभक्ति की भावना दिखाई दी। बच्चों ने देशभक्ति गीत गाए, महिलाओं ने तिरंगे रंग की पोशाक पहन कर उत्सव को और सुंदर बना दिया। स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर कस्बे वासियों में देश के प्रति सम्मान और सेवा का भाव और अधिक प्रगाढ़ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed