Spread the love

पीयूष दक्षित दैनिक श्रमिक उजाला जिला सवाददाता

 

संसारपुर (लखीमपुर खीरी)।

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विकासखंड बांकेगंज के कस्बा संसारपुर में तिरंगा बाइक यात्रा का आयोजन पूरे हर्षोल्लास के साथ किया गया। स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर लोगों में देशभक्ति का जज़्बा देखते ही बनता था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शबृजमोहन सैनी, चौकी प्रभारी संसारपुर रहे। सबसे पहले ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

बाइक रैली का रूट इस प्रकार रहा:

1. शर्मा ट्रेडर्स, बांकेगंज रोड संसारपुर से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ

2. हाईवे होते हुए भरिगवाँ तक रैली

3. भरिगवाँ से बड़ी नहर से पहले सौंखिया रोड के सामने खालसा ढाबा तक

4. फिर रैली चांद धर्मकांटा पहुंची

5. चांद धर्मकांटा पर तिरंगा बाइक यात्रा का समापन हुआ

इस पूरे कार्यक्रम में पूर्व उपप्रधान एवं समाजसेवी मुकर्रव अली ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रैली को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

 

हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल बनी यह यात्रा

इस मौके पर कमर आलम (कांग्रेस नेता), वेदाराम, सौरभ गुप्ता, फरहाद अंसारी, जुबेर आलम, नसीम अंसारी सहित अनेक समाजसेवी एवं युवा कार्यकर्ता शामिल हुए। रैली में “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “हिंदुस्तान ज़िंदाबाद” के नारे गूंजते रहे।

रैली के दौरान जब  पत्रकार मुकेश शर्मा ने मुकर्रव अली से पूछा —

“आप तिरंगा यात्रा में हर साल सक्रिय रूप से हिस्सा लेते हैं, क्या कहना चाहेंगे?”

तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया —

“तिरंगा किसी धर्म का नहीं, पूरे हिंदुस्तान का है। जब तिरंगे के नीचे हम सब एक साथ चलते हैं, तो वहां न हिंदू होता है, न मुसलमान — सिर्फ भारतीय होते हैं। यही हमारी असली ताकत है।”

रैली को देश के वीर सपूतों को समर्पित किया गया। स्थानीय लोगों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed