दैनिक श्रमिक उजाला/
मोनू शर्मा
चांदपुर/खुटार (संवाददाता)
ग्राम हरनहाई में कल उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने गन्ने के खेत में एक बाघ को देखा। यह खेत सर्वेश कुमार शर्मा के मकान के पास स्थित है, जहां ग्रामीण गन्ना साफ कर रहे थे।
गांव के निवासी जगदीश जाटव, मनोज राठौर, सुनील राठौर और अन्य लोगों ने बाघ को खेत में घूमते देखा और तत्काल वन विभाग को सूचित किया। यह क्षेत्र खुटार वन रेंज के अंतर्गत आता है, जो पहले से ही वन्यजीव गतिविधियों के लिए संवेदनशील माना जाता है।
सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने रातभर गश्त की और चांदपुर के पास महेशबाबा मंदिर के समीप पिंजरा लगाया, जिसमें एक बकरा बांधा गया।
आज सुबह करीब 9 बजे कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने बाघ को पिंजरे में कैद कर लिया। ग्रामीणों ने बताया कि बाघ ने पिंजरे के पीछे से जाकर बकरे को खींच लिया और उसे निवाला बना लिया।
वन विभाग की टीम में अनिल कुमार वर्मा, प्रभात कुमार, योगेंद्र यादव, संदीप कुमार, बाल गोविंद सिंह, सुनील पांडे, रोहित पांडे, सुनील कुमार, भगवान सिंह और महिला कर्मचारी प्रियंका सहित कई लोग शामिल रहे।
घटनास्थल पर चांदपुर चौकी के पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे, जिनमें विद्यासागर, संतोष कुमार, रोहित कुमार और अन्य अधिकारी शामिल थे।
वन विभाग द्वारा क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और ग्रामीणों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। विभाग का कहना है कि लोगों की सुरक्षा प्राथमिकता है और भविष्य में भी निगरानी जारी रहेगी।