Spread the love

कलेक्टर ने जनसुनवाई में 11 हितग्राहियों को सौंपे पेंशन स्वीकृति पत्र

*कलेक्टर की अध्यक्षता में बड़ामलहरा में जनसुनवाई सम्पन्न*

मुकेश कुमार मिश्रा छतरपुर

*कलेक्टर ने विभिन्न विभागों से संबंधित 190 आवेदनों पर सुनवाई कर निराकरण के निर्देश दिए*
——–
कलेक्टर पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में 19 अगस्त 2025 मंगलवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई जनपद पंचायत बड़ामलहरा के बीआरजीएफ भवन में सम्पन्न हुई। जिला प्रशासन का यह नवाचार आमजन की सुविधा के दृष्टिगत शुरू किया गया है। इस नवाचार से लोग उत्साहित और खुश नजर आए। बड़ामलहरा में कलेक्टर श्री जैसवाल ने जनसुनवाई में 190 शिकायती आवेदनों की सुनवाई की और जिला अधिकारियों को प्राप्त शिकायती आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, सहायक कलेक्टर आशीष पाटिल, एसडीएम आयुष जैन, एसडीओपी, तहसीलदार रंजना यादव सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री जैसवाल ने जनसुनवाई में पेंशन संबंधित आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही कराते हुए परीक्षण उपरांत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनांतर्गत हितग्राही चत्तु रजक, पानबाई रैकवार, भागीरथ रैकवार, रामकली रजक, मोहन लाल लोधी, दुर्जन यादव, संतान सिंह, विद्यावती चौहान, धंशी बाई बसोर कुल 9 हितग्राही एवं मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा कल्याणी पेंशन योजना में 2 हितग्राही वती घोषी व विलई रैकवार को पेंशन स्वीकृति पत्र सौंपे।
जनसुनवाई में राजस्व विभाग से संबंधित 87 आवेदन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 09, नगरीय निकाय के 15, शिक्षा विभाग की 16, स्वास्थ्य विभाग की 06, बैंक के 03, पुलिस विभाग के 12, वन विभाग के 03, महिला बाल विकास के 16, पंजीयक विभाग के 3, बीआरसीसी के 6, मत्स्य के 4 सहित ऊर्जा विभाग, कृषि विभाग, आबकारी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग और अन्य विभागों सहित कुल 190 आवेदन प्राप्त हुए। आवेदनों का अवलोकन कर कलेक्टर ने अधिकारियों को प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए। अगले मंगलवार 26 अगस्त को राजनगर में जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed