थाना बमीठा पुलिस ने ₹5000 के इनामी फरार दो पशु चोर वहीद एवं कल्लू मुसलमान को किया गिरफ्तार
मुकेश कुमार मिश्रा छतरपुर
*घटना के अगले दिन आरोपी अनाड़ी कुशवाहा को गिरफ्तार कर करीब साढ़े 5 लाख रुपए कीमत के 10 मवेशी किए गए थे बरामद*
थाना बमीठा क्षेत्र अंतर्गत वर्ष 2023 में बमारी रोड पेट्रोल पंप के पास से पशु चोरी संबंधी रिपोर्ट पर अपराध पंजीकृत किया गया था। पुलिस टीम द्वारा घटना के अगले दिन आरोपी अनाड़ी कुशवाहा पिता मन्नू कुशवाहा निवासी ग्राम पीरा को गिरफ्तार कर 10 मवेशी (भैंस पड़ा) कीमत करीब साढ़े 45 लाख रुपए बरामद की गई थी। शेष आरोपी फरार थे।
*पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन ने फरार पशु चोरों की गिरफ्तारी हेतु ₹5000 के इनाम के उद्घोषणा की थी।*
पुलिस टीम द्वारा पशु चोरी में फरार ₹5000 के इनामी दो आरोपी
1. वहीद मुसलमान पिता जमील मोहम्मद निवासी ग्राम भडार थाना लवकुश नगर
2. कल्लू उर्फ खलील पिता जमील मोहम्मद निवासी ग्राम भडार थाना लवकुश नगर
को गिरफ्तार किया गया विधिवत कार्यवाही कर अभियुक्तों को न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी खजुराहो श्री मनमोहन सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बमीठा निरीक्षक आशुतोष श्रोत्रीय, सहायक उप निरीक्षक राम रूप पाठक, आरक्षक भानू, निकेश, राघवेंद्र, रामनिवास की भूमिका रही।