Spread the love

थाना चंदला पुलिस ने बीमार शिशु का कराया उपचार – ग्रामीण क्षेत्र से आए परिजनों का किया सहयोग

 

मुकेश कुमार मिश्रा छतरपुर

विगत रात्रि गश्त के दौरान थाना चंदला पुलिस को रात्रि करीब 2 बजे सूचना प्राप्त हुई कि ग्रामीण क्षेत्र से आए परिजन अपने बीमार शिशु का उपचार कराने हेतु अजयगढ़ रोड पर भटक रहे हैं, किन्तु उन्हें उचित व्यवस्था नहीं मिल पा रही है।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चंदला निरीक्षक उदयवीर सिंह तोमर एवं चौकी प्रभारी बछौन उप निरीक्षक सुरेंद्र मरकाम तत्काल मौके पर पहुंचे और परिजनों को सामुदायिक अस्पताल चंदला पहुँचाया। वहाँ शिशु का उपचार कराया गया।

वर्तमान में शिशु की हालत सामान्य है। परिजनों ने त्वरित सहयोग एवं मानवीय संवेदनशीलता के लिए पुलिस का आभार व्यक्त किया।

छतरपुर पुलिस सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर।
जनहित हेतु संदेश-आकस्मिक स्थिति में डायल 112 या छतरपुर पुलिस हेल्पलाइन नंबर 7049101021 पर सम्पर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed