इनका नाम सोनाक्षी यादव हैं, ये राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं
इन्हें 1000 रुपए रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया हैं,
ये हजार रुपए पीएम आवास योजना में घर पास करने के लिए एक गरीब आदमी से ले रही थी
आरोप हैं कि पहले भी 1500 लिए थे और इसके बाद और 1500 देने की बात तय हुई थी
आखिर ऐसी कौन सी वजह हैं जिससे 50 से 60 हजार कमाने वाला पढ़ा लिखा सरकारी कर्मचारी , एक गरीब जिसके पास रहने को घर तक नहीं हैं, उससे हजार दो हजार रुपए रिश्वत मांगता हैं ?
कितनी शर्मनाक बात हैं ये ?
क्या खुद की सैलेरी से घर नहीं चल पाता हैं?
फिर जब समय का चक्कर और भगवान का प्रकोप इनके जीते जी इनके बच्चों को कैंसर जैसी बीमारी से ग्रस्त करते है तो यह भगवान को कोसते हुए नजर आते है कि हमने तो जीवन में ऐसा कोई पाप किया ही नहीं।
