हैदराबाद पुलिस ने पांच जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा
पीयूष दीक्षित ब्यूरो चीफ श्रमिक उजाला दैनिक समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश पर थाना हैदराबाद पुलिस ने दो बड़ी कार्रवाइयाँ कीं। पहली में सीईआईआर पोर्टल के ज़रिए चोरी व गुम हुए छह मोबाइल बरामद किए गए, जबकि दूसरी में पांच जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा गया।
थाना प्रभारी सुनील मलिक के नेतृत्व में टीम ने तकनीकी रूप से काम करते हुए करीब ₹75 हजार कीमत के मोबाइल बरामद कर उनके असली मालिकों को सुपुर्द किए। बरामद मोबाइल धारक हैं— जफर पुत्र शरीफ (नौगवां), पवन कुमार पुत्र देवेंद्र (जारौरा), लोकेश शर्मा पुत्र रामऔतार (छितौनिया), चेतन पुत्र रामनरेश (मूड़ा भाई), अभिषेक पुत्र रामसनेही (बेहड़ा मुल्तान) और शिवांशु कुमार पुत्र ठाकुर प्रसाद (कुंवरपुर माफी)।
उसी दौरान, दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने ग्राम कौरेया में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारकर पांच आरोपितों — सुशील, शिवा, दीपक, सूरज और मोटी (सभी निवासी कौरेया चौर) — को गिरफ्तार किया। मौके से 52 ताश के पत्ते, ₹1,040 मालफड़ और ₹350 नकद बरामद किए गए।
थाना प्रभारी सुनील मलिक ने बताया — “हमारी टीम अपराध नियंत्रण और जनता की सुरक्षा के लिए लगातार काम कर रही है। सीईआईआर पोर्टल की मदद से मोबाइल बरामदगी अभियान सफल रहा है, वहीं अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।”

