Spread the love

जिले में कराये जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यो का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

राजकीय महा विद्यालय सिराथू में फिनिसिंग कार्य को जल्द पूरा कर करें हैण्ड ओवर

कौशाम्बी शासन स्तर पर सी0आई0एम0एस0 पोर्टल पर जनपद में कराये जा रहें एक करोड़ के ऊपर के निर्माण कार्यो की समीक्षा लगातार की जा रही है। जिसके क्रम में जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा जनपद स्तर पर संचालित योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यो कि वित्तीय एवं भौतिक प्रगति जानी जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन राजकीय महा विद्यालय सिराथू का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम को निर्देश दिया गया कि महा विद्यालय परिसर में हो रहे फिनिसिंग का कार्य जल्द पूर्ण कराया जाय। छात्रों के लिए खेल का मैदान भी विकसित किया जाय, क्लासरूम में बोर्ड लगवाया जाय और झण्डा रोहण हेतु ओडियम को ऊॅचा बनाया जाय। सारे कार्य खत्म करके 15 दिनों के अन्दर हैण्ड ओवर किया जाय।

जिलाधिकारी ने दारा नगर कड़ाधाम कल्याण मण्डप का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सी0एन0डी0एस0 फतेहपुर को निर्देश दिया गया कि परियोजना को अविलम्ब अधिशासी अधिकारी दारा नगर को हस्तांतरित किया जाय तथा एप्रोच रोड को पूर्ण कर लिया जाय।जिलाधिकारी ने चक कमासिन में ग्राम पेयजल योजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परियोजना को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने का निर्देश अधिशासी अभियन्ता जल निगम को दिया है।

जिलाधिकारी ने ग्राम चक सैनी में निर्माधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण किया गया जिस पर इण्टर लाकिंग ओपेन एयर जिम तथा इण्टर लाकिंग का कार्य कराने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी कड़ा को दिए। उन्होंने समस्त निर्माणधीन भवनों तथा टंकियों पर आकाशीय बिजली अवरोधक यन्त्र लगाये जाने का निर्देश दिए।

सुशील केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed