ब्लाक इस्लामनगर क्षेत्र एक स्कूल का शिक्षा मित्र नगर पंचायत वा नगर पालिका में करता हैं ठेकेदारी शिक्षा विभाग की छवि को कर रहा धूमिल।
बदायूं जिला के ब्लाक इस्लामनगर क्षेत्र के एक स्कूल में एक शिक्षा मित्र स्कूल में बच्चों को शिक्षा देने की जगह नगर पंचायत वा नगर पालिकाओ में ठेकेदारी का कार्य करके लाखो रुपए की कमाई कर शिक्षा मित्र मिलने बाली सेलरी फ्री में डकार रहा है सूत्र बताते है की ये शिक्षा मित्र चंदौसी का रहने वाला है और शिक्षा मित्र में इस्लामनगर ब्लॉक के एक गांव में स्कूल में अध्यापक भी है और जिले की सभी नगर पंचायतों में इस शिक्षा मित्र का बोल बाला है सूत्र बताते है कि ये शिक्षा मित्र शिक्षा विभाग के अधिकारियों को हर महीने मोटी घूस देकर ठेकेदारी का काम करता है इस शिक्षा मित्र की एक खास बात ये भी है की अगर नगर पालिका नगर पंचायत का ठेका इस शिक्षा मित्र को नही दिया जाता है तो ये शिक्षा मित्र सभासदों। को अपने कब्जे में लेकर चेयरमैन वा अधिशासी अधिकारी पर दबाव बनाता है सूत्र बताते है की ये शिक्षा मित्र स्कूल की प्रधानाचार्य पर भी दबाव बनाकर स्कूल से गायब रहकर ठेकेदारी करता दिखाई देता है अगर इसी तरह शिक्षा मित्र ठेकेदारी का कार्य करते रहें तो बच्चो को कोन शिक्षा देगा अब देखते है शिक्षा विभाग इस ठेकेदार शिक्षा मित्र के खिलाफ क्या जांच करती है या फिर ये शिक्षा मित्र बच्चो को मिलने बाली शिक्षा के साथ ऐसे ही खिलवाड़ करता रहेगा