Spread the love

*अंतर विद्यालयीय क्रिकेट टूर्नामेंट का रिजवी कालेज में हुआ आयोजन*

*कौशाम्बी* डॉ. ए. एच. रिजवी पी. जी. कॉलेज करारी के प्रबंधक कर्रार हुसैन रिजवी के मार्गदर्शन में दिनांक 15 अक्टूबर 2024 दिन मंगलवार से महाविद्यालय के मैदान में अंतर विद्यालयीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है l आज प्रतियोगिता का तीसरा दिन था l महाविद्यालय के खेल समन्वयक डॉ. मोहित त्रिपाठी एवं उनके टीम के अनुसार आज कुल तीन मैच खेले गए सुबह 10:30 बजे से रिजवी कॉलेज के मैदान में नंदी वाणी इंटर कॉलेज भरवारी एवं बैजनाथ अम्बिका प्रसाद मिश्र इंटरमीडिएट कॉलेज टेंवा के बीच प्रथम मैच खेला गया l जहां नंदी वाणी इंटर कॉलेज के कप्तान निखिल द्विवेदी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया l बैजनाथ अम्बिका प्रसाद मिश्र इंटरमीडिएट कॉलेज टेंवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत के लिए 83 रनों का लक्ष्य रखा जवाब में नंदी वाणी इंटरमीडिएट कॉलेज भरवारी कुल 48 रन ही बना सकी l बैजनाथ अम्बिका प्रसाद मिश्र इंटरमीडिएट कॉलेज टेंवा के दीपक को उनके उत्कृष्ट खेल के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिन्होंने 28 रन बनाकर एक विकेट लिया दूसरा मैच जवाहर नवोदय इंटर कॉलेज टेंवा एवं एस. एन. इंटर कॉलेज सिराथू के बीच खेला गया एस. एन. इंटर कॉलेज सिराथू ने पहले बैटिंग करते हुए 8 ओवर में 40 रन बनाए जवाब में जवाहर नवोदय इंटर कॉलेज टेंवा ने आसानी से 6 विकेट से मैच जीत लिया l जवाहर नवोदय इंटर कॉलेज टेंवा के रितिक कुमार को उनके उत्कृष्ट खेल के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया जिन्होंने 9 रन बनाकर 4 विकेट लिया l

तीसरा मैच दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा एवं जनार्दन पांडेय इंटरमीडिएट कॉलेज मंझनपुर के बीच खेला गया l जनार्दन पांडेय इंटरमीडिएट कॉलेज मंझनपुर के कप्तान अनुज ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया l दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 67 रन बनाया l जवाब में जनार्दन पांडेय इंटरमीडिएट कॉलेज मंझनपुर कौशाम्बी 56 रन ही बना सकी l दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा के सुमित सरोज को उनके उत्कृष्ट खेल के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया l जिन्होंने 3 रन और 1 विकेट लिया आज के तीनों मैच के अंपायर शशि प्रकाश एवं अजीत चौरसिया रहे तथा मैच की स्कोरिंग देवेंदर द्विवेदी के द्वारा की गई l इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे l

*सुबोध केसरवानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed