Spread the love

विद्युत विभाग ने छापेमारी कर टीम ने पकड़ी 12 चोरियां,एफआईआर

चंदौसी में आज दिन शनिवार को उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार महेश चंद्र अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड चंदौसी, अजय कुमार शुक्ला उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण उपखंड प्रथम चंदौसी , वरुण कुमार अवर अभियंता हनुमानगढी, अभिषेक कुमार अवर अभियंता तहसील, अजय कुमार अवर अभियंता पॉवर हाउस, तथा लाइन स्टाफ के साथ घरेलू  विद्युत चेकिंग अभियान सुबह 04:00 बजे लक्ष्मण गंज पजाया में चलाया गया । चेकिंग के दौरान कुल 12 विद्युत चोरी पाए गए जिनका कुल भार 16 किलोवाट पाया गया । यह कटिया डालकर तथा इनकमिंग केवल में कट लगाकर विद्युत चोरी करते पाए गए। साथ ही इस अभियान के तहत 80 घरों को चेक किया गया जिसमें की 12 लोगों की लाइन बकाए पर कटवाए गए तथा 10 लोगों से बिल वसूली की गई जिनका कुल धनराशि 1.10 लाख थे। इस अभियान के अंतर्गत कुल 2 मीटर भी बकाया पर उखाड़े गए, जिनका लंबे समय से बिल जमा नहीं थे । 03 लोगों का लोड भी बढ़ाया गया। जो विद्युत चोरी में लिप्त थे उनके खिलाफ विद्युत चोरी में प्राथमिकी दर्ज करवाई जा रही है। इस माह मे अभियान लगातार शहर के सभी मोहल्लो में जारी रहेगा। अतः सभी से अनुरोध है कि अपने विद्युत बकाये को समय से जमा करा दें तथा किसी भी अप्रिय कार्रवाई से बचें। अजय कुमार शुक्ला उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण उपखंड प्रथम चंदौसी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed