Spread the love

बेदाग विदा हुए परियोजना निदेशक

*31 अक्टूबर 2024 को सेवानिवृत हो जाएंगे शरद कुमार श्रीवास्तव परियोजना निदेशक*

विकास भवन इटावा में भव्य सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

इटावा : विकास भवन इटावा में तैनात शरद कुमार श्रीवास्तव परियोजना निदेशक 31 अक्टूबर 2024 को सेवानिवृत हो रहे हैं। इस उपलक्ष्य में विकास भवन परिवार के अधिकारी कर्मचारियों ने सोमवार को भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया। अधिकारियों ने भावभीनी विदाई दी। उनके उत्तम स्वास्थ्य की मंगल कामनाओं के साथ भारी मन से विदा किया। अधिकारियों ने कहा कि आपका कृतित्व सभी दिशाओं में फैली है। हमें सदैव प्रेरणा देती रहेंगी।
‌‌‌ मुख्य विकास अधिकारी, अजय कुमार गौतम ने कहा कि बहुत कम समय के लिए हमें परियोजना निदेशक का साथ मिला। इनका व्यक्तित्व अन्य अधिकारियों के लिए अनुकरणीय है। 14 महीने के इनके कार्यकाल में इनकी कोई भी शिकायत हमें प्राप्त नहीं हुई, जबकि परियोजना निदेशक का पद कांटों से भरा ताज की तरह होता है। रस्सी पर चलने जैसा है। सेवानिवृत्ति के बाद अनुभव सबसे बड़ा संपत्ति होता है। किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व को जानने के लिए दूसरे के शिकायत करते हुए सुनना चाहिए। बुराई व्यक्ति के कमजोर व्यक्तित्व को दर्शाता है। इन्होंने ना किसी की बुराई किया और ना ही किसी को नुकसान पहुंचाने की बात कही। इनकी कार्यकाल में प्रधानमंत्री आवास में प्रदेश में प्रथम और ए ग्रेड में जनपद रहा है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के उपायुक्त का अतिरिक्त पदभार रहते हुए इन्होंने मिशन में उत्कृष्ट कार्य किया है। इनकी जगह को भरपाना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा। नियमित रूप से कार्यालय सही समय पर कार्यालय आना, आम आदमी के शिकायतों का समय से निस्तारण करना, जिम्मेदारियों का मर्यादा पूर्वक निर्वहन करना, फॉलोअप करना, पारदर्शी कार्यशैली इनकी विशेषता रही है। यही गुण इनको अन्य अधिकारियों से अलग बनाती है। इनके देयताओं का भुगतान आदेश भी दे दिया गया।
‌‌‌‌ मौके पर जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, डीपीआरओ बनवारी सिंह, सीएमओ डॉ गीता राम, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, डीपीओ, जिला दिव्यांग अधिकारी, समस्त बीडीओ, जिला मिशन प्रबंधक डॉ नंदकिशोर साह, सूर्य नारायण पांडेय, संतोष कुशवाहा, विप्लव भूषण, उनकी धर्मपत्नी, बेटा ई. शाश्वत सहित एनआरएलएम परिवार के सभी ब्लॉक मिशन प्रबंधक एवं जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed