Spread the love

हक की बात जिलाधिकारी के साथ

डीएम ने महिलाओं व मेधावी छात्राओं को किया सम्मानित

 

महिला कल्याण विभाग के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ के अन्तर्गत बुधवार को जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रट स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में द सिग्लर गर्ल्स इन्टर कॉलेज की छात्राओं के साथ आयोजित किया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा जिलाधिकारी से अनेकों प्रश्न पूछे जो मुख्यतः शिक्षा, स्वास्थ, सुरक्षा, लिगानुभेद, समान अवसर, सामाजिक मान्यता, सुरक्षित भविष्य, उच्च शिक्षा, सफलता के मूलमंत्र, सामाजिक कुरितियों पर विजय, भविष्य का कैरियर आदि से सम्बन्धित विषयों पर आधारित थें। भिन्न स्तरों से पूछे गये प्रश्नों का उत्तर जिलाधिकारी द्वारा बहुत संजीदगी पूर्वक दिया गया।

जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने सफलता के मूलमंत्र के क्रम में अपना स्वयं का उदाहरण देते हुये बताया कि मै एक सामान्य परिवार से हॅू परन्तु मैने अपने मन में यह ठान लिया था कि अपने जीवन में एक ऐसा मुकाम हासिल कर सकू जिसके माध्यम से मै समाज के लिये कुछ कर सकूं जिसका परिणाम आज आपके सामने है। उन्होंने उपस्थित बालिकाओं से कहा कि वह पूरी मेहनत व लगन से अपने लक्षण को निर्धारित करते हुए उसकी प्राप्त करने के लिए पूरी ईमानदारी से प्रयास करें तो उन्हें जरुर सफलता मिलेगी।

बालिकाओं को सम्बोधित करते हुये यह कहा कि आप लोगो को कभी किसी प्रकार की समस्याओं का सामना करना पडे तो बेझिझक सरकार द्वारा उलब्ध करायी गयी हेल्प लाइनों जैसे 112, 181, 1090, 1098 का प्रयोग कर अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते है। फिर भी कभी आपकों ऐसा प्रतीत होता है कि मुझ से मिलकर अपनी समस्याओं का समाधान करायू तो उसके लिये मै हमेशा उपलब्ध हॅू।

जिलाधिकारी द्वारा मुख्य मंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड/सामान्य स्पान्सरशिप आदि पर वृहद रुप से प्रकाश डालते हुये लोगों से अनुरोध किया गया कि आप सभी स्वयं एवं अन्य लोगों को योजना के बारे में बताते हुये इसका लाभ अधिक से अधिक ले।

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के उपरान्त मिशन शक्ति के अन्तर्गत 05 महिलाओं प्रियंका जौहरी अधीक्षिका दत्तक ग्रहण अभिकरण बदायूँ, पूनम सिंह महिला थानाध्यक्ष, डॉ0 सुमना अब्राहिम प्रधानाचार्या सिग्लर गर्ल्स इन्टर कॉलेज, मीना सिंह सचिव काशी समाज शिक्षा संस्थान बदायूँ मनाली राठौर परामर्शदाता काशी समाज शिक्षा संस्थान बदायूँ को वीरांगना सम्मान के अन्तर्गत प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा यू0पी0 बोर्ड में कक्षा 10 की बालिकाओं नियती बार्ष्णोय, अलीशा कुरेसी, आयोध्या प्रसाद सरस्वती इन्टर कॉलेज, उझानी बदायूँ, श्रेया माथुर राजाराम इन्टर कॉलेज, बदायूँ , फाईजा खॉन केदार नाथ इन्टर महिला इन्टर कॉलेज बदायूँ व 12 की बालिकाओं 04 बालिकाओं रचना ए0एस0एन0आई0सी उझानी बदायूँ, माधवी सिंह एस0के0अग्रवाल सरस्वती विद्याा मन्दिर इन्टर कॉलेज, उझानी बदायूँ, प्रियंसी केदार नाथ महिला इन्टर कॉलेज, बदायूँ शिवानी भू देवी विद्या मन्दिर इन्टर कॉलेज बिल्सी बदायूँ में जिले की 08 टॉपर बालिकाओं को जिलाधिकारी द्वारा पांच -पांच हजार रुपए के चेक के स्वीकृति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सिटी अमित श्रीवास्तव, डीप्टी एस0पी0 अर्चना अवस्थी, उप जिलाधिकारी प्रियंका, समाज कल्याण अधिकारी मिनाक्षी वर्मा, महिला थानाध्यक्ष पूनम सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार कनिष्ठ सहायक राजकुमार, संरक्षण अधिकारी एन0आई0सी0 रवि कुमार, संरक्षण अधिकारी आई0सी0 प्रीती कौशल, सेन्टर मैनेजर प्रतीक्षा मिश्रा, आकडा विश्लेषक हरवेन्द्र कुमार, सचिव काशी समाज शिक्षा संस्थान मीना सिंह अधीक्षिका दत्तक ग्रहण अभिकरण प्रियंका जौहरी, परामर्शदाता मनाली राठौर, डॉ सुमन अब्राहिम प्रधानाचार्या सिग्लर गर्ल्स इन्टर कॉलेज एवं विद्यालय की छात्राये उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed