सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 25.01.2025 दिन शुक्रवार को विद्युत आपूर्ति प्रात 09:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक 33/11 KV उपकेंद्र *तहसील* पर आगामी ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत आर डी एस एस योजना के अंतर्गत विद्युत लाइन प्रणाली के सुदृढीकरण का कार्य किया जाएगा* जिसमें पोल लागने का कार्य होगा इसलिये ताकि भविष्य में *विद्युत उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सप्लाई के साथ-साथ विद्युत लाइन से सुरक्षा भी दी जा सके* इसके चलते विद्युत आपूर्ति कंम्पनी बाग, 11 KV सीकरी गेट(साहुकारा,पंजाबियान, कसाई मोहल्ला)11 केवी इंडस्ट्रियल (राहोली मोड़ के पास) सुबह 10:30 से 02:00 बजे तक बिधुत आपूर्ति बाधित रहेगी । सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि अपना काम समय से निपटा लें । असुविधा के लिए खेद है । उपखंड अधिकारी प्रथम चंदौसी।