मैनपुरी में विद्युत तकनीकी कर्मचारी एकता संघ के कर्मचारियों ने राज्य विद्युत् परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन*
मैनपुरी
(पत्रकार रामकिशोर वर्मा की कलम से)
विद्युत तकनीकी कर्मचारी एकता संघ उत्तर प्रदेश के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर जिला कमेटी जनपद मैनपुरी के द्वारा कार्यालय समय खत्म होने के उपरांत कार्यालय अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल मैनपुरी के कार्यालय के समक्ष विभागीय कार्यों के संपादन के पश्चात् सभी तकनीकी कर्मचारियों द्वारा राज्य विद्युत् परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के साथ संयुक्त रूप से दक्षिणाचल् एवं पूर्वांचल निगम के निजीकरण का विरोध प्रदर्शन व्यक्त किया गया।
निजीकरण के कारण कर्मचारियों मे काफी रोष है जिसके विरोध में सभी तकनीशियन साथियों द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए।
जिलाध्यक्ष सत्यभान सिंह द्वारा निजीकरण को पूर्णतः असंवैधानिक बताते हुए कहा गया कि निजीकरण ऊर्जा परिवार एवं आम जनमानस के हित में नहीं है, ऊर्जा क्षेत्र का निजीकरण गरीबों, किसानों एवं आम जनमानस के लिए बहुत ही हानिकारक है।
जिला मंत्री के०के० सोलंकी ने कहा कि संगठन के द्वारा निजीकरण का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा एवं निजीकरण किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।
जिला अध्यक्ष सत्यभान सिंह एवं जिला संरक्षक उमेश चंद्र ने बताया कि बड़े पैमाने पर निजीकरण से कर्मचारियों की छंटनी होगी एवं ऊर्जा क्षेत्र को सेवा भाव से देखना चाहिए न कि लाभ और हानि की दृष्टि से।
संगठन की सभा की अध्यक्षता अनूप कुमार एवं अनिल कुमार अवर अभियंता राज्य विद्युत् परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के अध्यक्ष अजीत सिंह एवं जनपद सचिव अजय, कुमार यादव एवं अन्य सदस्य श्री मुन्नीलाल, अनिल कुमार, देवेंद्र सिंह, ज्ञानेन्द्र पुष्कर अन्य जूनियर इंजीनियर साथी व मंच संचालन अंकित राठौर द्वारा किया गया।
सभा में जिला प्रचार मंत्री अमित कुमार राजपूत , अन्य सदस्य नितिन तिवारी, शिवशंकर, बृजेन्द्र शाक्य , बृजेंद्र कुमार, विनय कुमार , सौरभ कुमार, गौतम कुमार, जितेंद्र सिंह ,शेखर शर्मा, पीतम , अंकित राठौर, नंदकिशोर, अनूप कुमार, अरविंद कुमार, संजय कुमार, उमेर, हसन, धर्मवीर, योगेश गौतम, शिवनारायन, आशीष पटेल, रविन्द्र कुमार, अशोक कुमार, सुभाष पटेल, विजय पाल, राजीव कुमार, सचिन कुमार, जनवेद सिंह, अविनाश कुमार, राहुल शर्मा, प्रबल जादौन, काली चरन,आदि लोग उपस्थित रहे।