Spread the love

*ग्राम पंचायत ओन्हा में लाखों का फर्जीवाड़ा / जिलाधिकारी को शपथपत्र के साथ शिकायत पत्र देकर जांच की उठी मांग

करहल मैनपुरी

*करहल तहसील क्षेत्र के ग्राम ओन्हा में विकास कार्यों में कई लाख रुपयों का घोटाले करने की बात सामने आई है *

*सामाजिक कार्यकर्ता विक्रमजीत सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी ओन्हा ने करहल तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत ओन्हा के प्रधान पर फर्जी तरीके से लाखों रुपए का सरकारी धन बिना काम कराये हडप कर लेने का शिकायत पत्र में लगाया आरोप

जिलाधिकारी को शपथपत्र के साथ प्रार्थना पत्र देकर ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों की मौके पर पहुंच निष्पक्ष जाच कराए जाने एवं दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की रखी मांग

शिकायत पत्र में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 9 लाख 10 हजार चार सो रुपए से अधिक मिट्टी भराव के नाम पर भुगतान कर लिया गया है जब कि किसी सड़क या जगह पर मिट्टी भराव नहीं किया गया है

आरोप है कि ग्राम प्रधान ने हेडपंप के रीबोर के नाम पर ग्राम प्रधान ने 4 लाख 35 पैतीस हजार रुपए से अधिक धनराशि निकाल कर हड़प कर ली जबकि कोई हेडपंप रीबोर नहीं हुआ है

पक्की सड़क से जनसेवा केंद्र तक का भुगतान कर लिया गया फिर उसी इन्टर लाकिग सड़क का पुनः डामर रोड से मिलाप सिंह के मकान फर्जी दर्शाकर एक लाख पन्द्रह हजार रुपए एक सो बीस रुपए का भुगतान निकाला गया है

नाली निर्माण में भी लाखों रुपए के घोटाला करने की बात कही गयी है ग्रामीण ओमप्रकाश के घर से तालाब तक नाली निर्माण करने में 2लाख 14 हजार 692 रुपए एवं 1लाख 64 हजार 500 रुपए का भुगतान भी दो बार फर्जी तरीके से ले लिया गया है

अमृत सरोवर के नाम से ओन्हा ग्राम में कोई काम ना होने एवं पैसा निकाल लेने का आरोप है जव कि नंदपुर गांव में स्थित तालाब में भी कोई खुदाई नहीं है फर्जी बाडा कर 2लाख 51हजार 800 रुपये से अधिक धनराशि का फर्जीवाड़ा किया गया है

ग्राम प्रधान का कहना है कि आरोप बेबुनियाद है गाब में विकास कार्य नियमानुसार कराया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed