Spread the love

एसडीएम ने प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का किया सम्मान

सन्त विवेकानंद ग्रुप आफ स्कूल्स में हुआ आयोजन

पत्रकार रामकिशोर वर्मा की कलम से
मैनपुरी

*नगर की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था संत विवेकानंद सीनियर सेकंडरी स्कूल करहल में बोर्ड परीक्षाओं में टॉपर रहे छात्र – छात्राओं का सम्मान किया गया

मुख्य अतिथि केशव प्रसाद (उप जिलाधिकारी न्यायिक ) द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर मल्यार्पण के साथ दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं ने जो कठिन परिश्रम किया है उसके प्रतिफल में ही आपको भव्य समारोह में सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि जो बालक बालिका संकल्पित जीवन की राह चुनेगा वह निश्चित ही सफलता के ऊंचे पायदान पर पहुंचेगा। उन्होंने सामने बैठे छात्रों से कहा कि आप लोग इन्ही बच्चों की तरह कड़ी मेहनत कर अपना और अपने माता पिता का नाम रौशन करें*

कार्यक्रम में निदेशक डॉ जेपी यादव एवं प्रबंधक सरिता सिंह ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण और और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत अभिनंदन किया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने मेधावी छात्र छात्राओं को चेक,मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया*

समारोह में छात्र – रामरंजन को कक्षा 12th में मैनपुरी जिले में चौथा स्थान प्राप्त करने पर 5100 रुपए का चैक ,अंशिका कक्षा 12th को 2100 रुपए, आस्था कक्षा 12th को 2100 रुपए, मनीष कक्षा 10th को 2100 रुपए, काव्या कक्षा 10th को 2100 रुपए, एवं यशवीर सिंह तथा साधना को 1100 रुपए के चेक ,मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।*

विद्यालय के निदेशक डॉ. जे.पी.यादव ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन ने सत्र के शुरुआत में जो वादा किया था उसे आज पूरा किया है आगे उन्होंने छात्रों को उनकी इस सफलता पर बहुत शुभकामनाएं , अभिभावकों को सम्मानित करते हुए कहा कि छात्र के विकास में विद्यालय का, अध्यापकों एवं माता पिता का भी योगदान होता है जो बच्चे अपने विद्यालय,गुरुजनों व माता पिता का कहना मानते हैं और सभी कार्य नियमित करते हैं वे निश्चित रूप से आगे बढ़ते हैं ।*

*इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक सरिता सिंह , प्रधानाचार्य चंद्रजीत यादव, बृजेंद्र कुमार एडमिन , सुधीर, नजमा, सोनी, सुरेंद्र, प्रवीण ,अंशुल वंशी वाले,Anod कुमार आदि उपस्थित रहे । संचालन धर्मेंद यादव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed