धर्म शास्त्र मर्यादित जीवन की देते हैं सीख :——- कथावाचक दिव्या शास्त्री
(पत्रकार रामकिशोर वर्मा मैनपुरी की कलम से मैनपुरी
*कथाबाचक दिव्या शास्त्री ने कहा कि धर्म ग्रंथ हमें मर्यादित एवं संस्कारित जीवन जीने की सीख देते हैं परलोक की प्राप्ति के लिए हम सभी को धर्म के सानिध्य में रहकर कार्य करना चाहिए धर्म से हटकर कार्य करने वाले बार-बार इस संसार में जन्म लेकर कष्ट प्राप्त करते हैं*
*तहसील क्षेत्र करहल के ग्राम राजपुर में हो रही श्री मदभागवत कथा मे कथावाचक दिव्या शास्त्री ने कहा कि समाज में संस्कार संस्कृति सेवा सहयोग एवं समर्पण को जगाने एवं बढ़ाने वाला एकमात्र हमारा धर्म है आज परिवार समाज राष्ट्र में अगर कहीं स्नेह समर्पण जीवित है तो वह हमारे धर्म से जीवित है सभी लोगों को अपने धर्म के प्रति पूरी तरह समर्पित होना चाहिए ,*
*श्री मदभागवत कथा में परीक्षत कृष्ण कुमार यादव एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रेमकुमारी यादव ने कथा मे भगबान का अभिषेक कर पूजन किया एवं कथा श्रवण की*
*श्रीमद भागबत कथा में पहुंचे विधायक तेज प्रताप सिंह यादव ने कथावाचक दिव्या शास्त्री को पगड़ी शाल पटका पहनाकर सम्मानित किया/ एवं आशीर्वाद हासिल किया*
*डाकटर प्रवीण कुमार सक्सेना सहित तमाम श्रद्धालुओ ने गायत्री महामंत्र के जाप कर हबन कुन्ड में आहुतियां प्रदान की*
*श्रीमद् भागवत कथा में प्रमुख रूप से श्रीमती सुमन आशा रानी अलका विनीता पूनम विद्या देवी सुधा देवी कृष्णा कुमारी साधना शालिनी गुड्डी देवी ज्योति शकुंतला दुबे पुष्पा उमा देवी ममता देवी सन्ध्या लक्ष्मी अमन कुमारी मन्जू देवी सपना इन्द्र वती किरन सुधा यादव सावित्री देवी सुरेखा यादव रीता अनीता रेनू लक्ष्मी देवी कुo गुनगुन रजनी आदि सैकड़ों महिलाएं कथा में मौजूद दिखी*
*आयोजन समिति के बाबा श्याम दास विशेष यादव मनोज यादव रनवीर सिंह यादव देवेंद्र शर्मा पिन्टू यादव सजय यादव गिरजा शंकर सविता अवधेश मिश्रा राजेश शर्मा उदयवीर सिंह आदि लोग मौजूद दिखे*
