Spread the love

पेड़ पोधो की परिवार की तरह करें देखभाल:—–चैयरमैन अब्दुल नईम

(पत्रकार रामकिशोर वर्मा मैनपुरी की कलम से)
मैनपुरीँ

*कस्वा करहल में शासन के निर्देश पर बन विभाग के सहयोग से” एक पेड़ मां के नाम ” कार्यक्रम आयोजित कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया*

*नगर पंचायत चैयरमेन अब्दुल नईम की अध्यक्षता में पर्यावरण दिवस के दिन ईदगाह परिसर में पेड़ पौधे रोपित किए गए

*एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के दौरान चैयरमेन अब्दुल नईम ने पेड़ पोधो की रक्षा सेबा करने की शपथ दिलाईं गयी उन्होंने कहा कि प्रथ्वी मां को हरा-भरा रखना हम सब का नैतिक कर्तव्य है पेड़ों पोधो की हम सभी को परिवार की तरह सेबा रक्षा देखभाल करनी चाहिए

आज रोपित किए गए पेड़ पौधों को जल सिंचित किया गया*

*वन विभाग के अधिकारियो कर्मचारियों ने भी परिसर में वृक्षारोपण किया*

*उपस्थित सभी लोगों को अपने पूर्वजों महापुरुषों व दिवंगत माता-पिता के नाम पेड़ पौधे रोपित करने की सीख दी गयी*

*इस दौरान नगर पंचायत वरिष्ठ लिपिक अजमत राहत अबलेंद्र यादव दयानंद यादव सुम्मेर सिंह कृतान्त निराला बंटू शास्त्री बबलू भाई सभासद आशू जाटव मुहम्मद राशिद आदि लोग उपस्थित दिखे*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed