Spread the love

नेचर कंजर्वेशन डे पर बृहद वृक्षारोपण संपन्न

मुकेश कुमार मिश्रा छतरपुर

आज नगर के फूलचंद्र जैन मॉन्यूमेंट विद्यायल समूह में वर्ल्ड नेचर कंजर्वेशन डे के उपलक्ष्य में विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और शिक्षकों को पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण के महत्व के प्रति जागरूक करना था। साथ ही सरकारी योजना एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम को सफल बनाना था।
विद्यालय का उद्देश्य केवल हरियाली को बढ़ावा देना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में नेचर के प्रति जिम्मेदारी और पर्यावरण के प्रति प्रेम को भी बढ़ाना था। विद्यालय के आंगन में हरियाली बढ़ाने के साथ विद्यार्थियों को वृक्षारोपण की अहमियत समझाना था। पौधारोपण कार्यक्रम को लेकर विद्यालय के सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को ने कक्षावार क्रम से पौधे रोपित किए।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ अरुण जैन एवं वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती ज्योति जैन ने की, तदोपरांत विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के पौधे जैसे: नीम, आम, गेंदा , गुलाब, गुलमोहर, आदि लगाए।
प्रत्येक वर्ग के कुछ विद्यार्थियों ने मिलकर एक पौधा लगाया । कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, और कक्षा नर्सरी से 9 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।विद्यार्थियों ने इस पहल को उत्साह पूर्वक मनाया और सभी ने पौधे लगाने में उत्साह दिखाया। आज लगभग 500 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में जहां विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और पौधों की देखभाल का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाई और उन्हें हरियाली को बनाए रखने का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed