क्षत्रिय स्वर्णकार सेवा समिति कार्यालय पर मनाया गया पर्यावरण दिवस
(पत्रकार रामकिशोर वर्मा मैनपुरी की कलम से)
मैनपुरी
*श्री क्षत्रिय स्वर्णकार सेवा समिति कार्यालय पर विश्व पर्यावरण दिवस आज 5 जून को जागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
उपस्थित लोगों ने पेड़ पौधों की रक्षा करने एवं नए पौधों को रोपित करने का लिया संकल्प
समाजवादी छात्र सभा के पूर्व उपाध्यक्ष शिव त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि के तौर पर की शिरकत /उन्होंने पर्यावरण की प्रति सचेत करते हुए पेड़ पौधों को अधिक से अधिक संख्या में रोपित करने पर दिया जोर
प्रमुख व्यवसायी अनिल तोमर ने भी प्राकृतिक आपदाओं जैसे अत्यधिक गर्मी एवं अत्यधिक सर्दी से बचने का जिक्र करते हुए पर्यावरण संतुलन के लिए पौधों को रोपित किया जाना बताया आवश्यक
क्षत्रिय सरकार सेवा समिति (रजि०) अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा ने पेड़ पौधों को मानव जीवन का आधार बताते हुए महापुरुषों एवं पूर्वजो के नाम पर पेड़ पौधे रोपित करने एवं उनकी रक्षा करने की बात कही
इस दौरान जैन समाज के युवा पिन्टू जैन ने उपस्थित सभी लोगों को विश्व पर्यावरण दिवस के दिन पेड़ पौधों के लिए जिओ और जीने दो सन्देश दौहराते हुऐ पेड़ पोधो की रक्षा करने एवं नए पौधों को रोपित करने का संकल्प दिलाया
*कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अबध किशोर वर्मा पन्डित आशिन्द दुबे सढ़ बाले आराध्य किशोर ओम चौहान विनायक वर्मा श्रीं वर्मा रजत किशोर वर्मा आदि तमाम बच्चे भी मौजूद दिखे