जन्मदिन पर सम्मानित किए गए आई टी सेल प्रभारी सुनील
मैनपुरी
जनपद में सपा आई टी सेल प्रभारी पद का बेहतर ढंग से निर्वाहन करने पर सुनील यादव को उनके जन्मदिन पर किया गया सम्मान
अपने दायित्वों का सफल निर्वाहन पर पूरे दिन दिखा स्वागत सम्मान का सिलसिला /सपा पार्टी कार्यालय सहित तमाम स्थानों पर दिखा सम्मान कार्यक्रम
सपाइयों शुभचिंतकों समर्थकों इष्टमित्रों ने फ़ूल मालाऐं पटका पहनाकर किया स्वागत स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
सपा आई टी सेल प्रभारी सुनील कुमार यादव बोले :–हर जिम्मेदारी को पूरी लगन मेहनत से निर्वाहन करना मेरा प्रथम दायित्व, आप सभी के दिये गये स्नेह आशीर्वाद से और अधिक उत्साह से काम करने का आत्मबल मिला है
*सपा जिला महासचिव सुखवीर सिंह युवजन सभा के जिलाध्यक्ष डीपी यादव, विमल यादव, राहुल यादव, उपदेश यादव, राजू चौधरी, प्रवीन यादव, मनोज प्रधान सचिन यादव,अनुपम यादव,अंशुल यादव आदि लोग मौजूद रहे