Spread the love

पन्ना जिले के देवेंद् नगर तहसील अंतर्गत फुल्दरी ग्राम मे राजेंद् तिवारी को खेत समतल करवाते वक्त अति प्राचीन मूर्तियाँ प्राप्त हुई! जिसकी जानकारी पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार को दी गई! पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने तुरंत जबलपुर सर्किल  भारतीय सर्वेक्षण संस्थान को पत्र लिखकर जाँच की बात कही! आज दिनाँक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के पुरातत्वविद डॉ शिवाकांत बाजपेयी के मार्ग दर्शन मे डॉ रितेश सिंह अपनी टीम के साथ पन्ना के नचने कुठार से देवेंद् नगर के फुल्दरी ग्राम पहुँच कर विधिवत अति प्राचीन मूर्तियों के सम्बन्ध मे जानकारी एकत्रित की!

इनका कहना- पन्ना कलेक्टर सुरेश -मूर्तियों की जानकारी प्राप्त हुई थी! जिसके संबंध मे हमारे यहाँ से पुरातत्व विभाग को पत्र लिखा गया था! जिसकी आज जाँच करने टीम आई है! पुरातत्व विभाग द्वारा जल्द ही रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही है! रिपोर्ट उपरांत ही कुछ मूर्तियों के संबंध मे बोला जा सकता है! की कितनी प्राचीन है किस सभ्यता से सम्बन्धित है!

 

इनका कहना-  डॉ रितेश सिंह पुरातत्वविद, मूर्तियों से सम्बन्धित समस्त जानकारी एकत्रित कर ली गई है! एवम इनके अध्यन हेतु डॉ शिवकांत बाजपेयी सर के साथ चर्चा कर कार्बन डेटिंग सहित एक सप्ताह की भीतर रिपोर्ट पन्ना कलेक्टर को सौप दी जायेगी!

इनका कहना- डॉ शिवकांत बाजपेयी (मोबाइल के माध्यम से संपर्क) आज हमारी टीम वहाँ पहुँच गई है निरीक्षण करने मे प्रथम दृष्टा नाचने कुठार से मिलती जुलती प्रतीत होती है! एक इसका विस्तृत अध्यन करवाया जायेगा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed