पन्ना जिले के देवेंद् नगर तहसील अंतर्गत फुल्दरी ग्राम मे राजेंद् तिवारी को खेत समतल करवाते वक्त अति प्राचीन मूर्तियाँ प्राप्त हुई! जिसकी जानकारी पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार को दी गई! पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने तुरंत जबलपुर सर्किल भारतीय सर्वेक्षण संस्थान को पत्र लिखकर जाँच की बात कही! आज दिनाँक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के पुरातत्वविद डॉ शिवाकांत बाजपेयी के मार्ग दर्शन मे डॉ रितेश सिंह अपनी टीम के साथ पन्ना के नचने कुठार से देवेंद् नगर के फुल्दरी ग्राम पहुँच कर विधिवत अति प्राचीन मूर्तियों के सम्बन्ध मे जानकारी एकत्रित की!
इनका कहना- पन्ना कलेक्टर सुरेश -मूर्तियों की जानकारी प्राप्त हुई थी! जिसके संबंध मे हमारे यहाँ से पुरातत्व विभाग को पत्र लिखा गया था! जिसकी आज जाँच करने टीम आई है! पुरातत्व विभाग द्वारा जल्द ही रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही है! रिपोर्ट उपरांत ही कुछ मूर्तियों के संबंध मे बोला जा सकता है! की कितनी प्राचीन है किस सभ्यता से सम्बन्धित है!