पुलिस एवम राजस्व विभाग की सयुंक्त टीम निरीक्षण करने पहुँची बृहस्पति कुंड! बिगत दिनों हुई घटना को ध्यान मे रखते हुए पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने पन्ना के विभिन्न पर्यटक स्थलों मे जहाँ धारा 163 लागू की है! वही आज अधिकारी कर्मचारियों को बृहस्पति कुंड स्थल के दुर्घटना संभावित स्थलों की विधिवत जाँच कर, चिंहित स्थलों पर बेरिकेट लगाने के साथ आम नागरिको को जागरूक करने हेतु, विभिन्न स्थानों पर बोर्ड, संकेतक चिन्ह लागाने के संबंध मे मौका स्थल पर स्थिति अनुसार सयुंक्त टीम द्वारा विचार विमर्श किया गया!
इनका कहना
पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार- सुरक्षित रूप से पर्यटक स्थलों पर लोग पहुँचे! किसी प्रकार की कोई हानि न हो! ऐसे समुचित प्रबंध जो सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक हो, उनके संबंध मे निर्देश जारी किये गये है!
इनका कहना
संजय नागवंशी- कलेक्टर साब के आदेश अनुसार राजस्व और पुलिस विभाग की टीम सयुंक्त रूप से निरीक्षण कर ऐसे समस्त स्थानों को चिंहित करेगी! जो छोटे छोटे रास्ते कुंड तक पहुँचते है! यथा उचित प्रबन्ध के साथ बोर्ड , बेरिकेट, आदि जो भी सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक है उपयोग किये जायेंगे!