सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार – पन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बृजपुर ग्राम पंचायत के बगल मे स्थित आंगनबाड़ी के पास लगभग 3:30 बजे की बताई जा रही है!बृजपुर निवासी के रिश्तेदार का एक नाबालिक लड़का जो बृजपुर मे रहता था! वह बाजार घूमने निकला था! बृजपुर मे आज दिन सोमवार को बाजार लगता है! पन्ना से फल फूल बेचने आया एक युवक ने नाबालिक लड़के को 20 रुपये का लालच देखर गले मे हाथ डाल का ग्राम पंचायत के पीछे ले गया! जब वहाँ से जोर जोर के रोने की आवाज आई तब ग्राम पंचायत कार्यलय मे बैठे ग्रामीणों द्वारा जाकर देखा तो बालक रोते हुए मिला एवम युवक नि: वस्त्र अवस्था मे! ग्रामीणों सहित परिजनों ने युवक को पकड़कर बृजपुर थाना ले गये! जहाँ पर कार्यवाही जारी है! उपयुक्त जानकारी सूत्रों के मुताबिक प्राप्त हुई है ! बृजपुर ग्राम मे ऐसा अपराध वह भी दिन मे विचारणीय है!