स्कूल बैन पलटी /तीन बच्चे घायल —एसपी पहुंचे अस्पताल
(पत्रकार रामकिशोर वर्मा मैनपुरी की कलम से) मैनपुरी
जनपद मैनपुरी में फिर तेज रफ्तार वाहन का कहर देखने को मिला है स्कूली बच्चों को लेकर जा रही तेज रफ्तार बैन के साथ हादसा हुआ है स्कूली बच्चों से भरी मैजिक बाहर तेज धमके के साथ पलटी है जिसमें तीन बच्चे घायल हुए हैं जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा तत्काल अस्पताल पहुंचे हैं जहां घायलों के बेहतर इन्तजाम में जुटे नजर आये है
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली के श्रृंगारनगर स्थित संत रामानुज कॉन्वेंट स्कूल की मैजिक बाहन रोड की भांति आज भी स्कूल के बच्चों को लेने के लिए गयी थी चालक ग्राम नगरिया के बच्चों को लेकर जा रही थी तभी ग्राम सिंहपुर के बाहर तेज रफ्तार मैजिक बाहन तेज आवाज से साथ सड़क किनारे खडड में जाकर पलट गयी जिससे मैजिक के पलटते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई चीख पुकार की आवाज सुन आस पास के लोग मदद को दौड़ पड़े और ग्रामीणो ने शीशे तोड़ बच्चों को बाहर निकाला , मैजिक के पलटने से तीन बच्चे घायल हुए हैं जिसमें एक की हालत गंभीर बताई गई है सूचना मिलते ही थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची है जहां सभी घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा भी तत्काल अस्पताल पहुंचे हैं जहां घायल बच्चों का हाल चाल जाना एवं घायल बच्चों के बेहतर उपचार के लिए सक्रिय नजर आये
ग्रामीणों का कहना है कि मैजिक वाहन में लगभग बीस से अधिक बच्चों भरे थे जब कि नियमानुसार क्षमता केबल 7 सबारियो की है
पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा का कहना है कि स्कूली मैजिक वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया गया चालक की तलाश की जा रही है तीन स्कूली बच्चे घायल हुए हैं उसमें एक बच्चे की हालत गंभीर है उसके बेहतर उपचार के लिए चिकित्सकों की टीम लगाई गयी है