फिर गरजा बीडीए का बुलडोजर, 7 हजार वर्गमीटर में फैला अवैध निर्माण ध्वस्त
बरेली। इज्जतनगर क्षेत्र के उमरा बड़ा बाईपास पर बिना मंजूरी के बसाई जा रही कॉलोनी पर मंगलवार को बीडीए की टीम ने बुलडोजर चला दिया। कॉलोनी का निर्माण रवि पटेल नामक व्यक्ति द्वारा कराया जा रहा था, जो करीब 7 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में फैल चुकी थी।
यहां बिना किसी स्वीकृति के सड़कें बनाई जा रही थीं, भूखंडों का नक्शा तैयार कर बेचा जा रहा था और बिजली के पोल भी खड़े कर दिए गए थे। जब इसकी भनक बीडीए को लगी तो तत्काल एक्शन लेते हुए प्रवर्तन टीम मौके पर पहुंची और अवैध कॉलोनी को जमींदोज कर दिया।
बीडीए की प्रवर्तन टीम में अवर अभियंता अजीत कुमार, सीताराम, संदीप कुमार, संयुक्त सचिव दीपक कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। टीम ने साफ किया कि बिना नक्शा पास कराए किसी भी जमीन पर कॉलोनी बसाना या निर्माण करना गैरकानूनी है।
बीडीए ने लोगों को आगाह किया है कि प्लॉट या मकान खरीदने से पहले यह जरूर जांच लें कि संबंधित निर्माण का नक्शा प्राधिकरण से पास है या नहीं। वरना कार्रवाई की जद में आने पर नुकसान की जिम्मेदारी खुद खरीदार और निर्माणकर्ता की होगी। बरेली विकास प्राधिकरण ने साफ संकेत दिया है कि शहर में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
