बारिश से न्यायालय परिसर में जलभराव/वादकारी फरियादी परेशान
(पत्रकार रामकिशोर वर्मा मैनपुरी की कलम से)
मैनपुरी
*आज फिर न्यायालय सिविल कोर्ट परिसर हुआ पानी पानी*
बारिश के चलते परिसर की तमाम सड़कें बारिश के पानी में हुई जलमग्न
न्यायालय परिसर में पानी भरने से आवागमन हुआ बाधित
पैरवी करने आए लोगों की बाइक तक पानी में फंसी
बारिश का पानी भरने से न्यायालय परिसर की सड़क क्षतिग्रस्त
अधिवक्ता देवेन्द्र सिंह कटारिया ने एक बर्ष पहले जलभराव की उठाई थी समस्या
परन्तु नहीं दिखा न्यायालय परिसर में जलभराव का समाधान
शहर कोतवाली क्षेत्र के न्यायालय मैनपुरी का मामला.