Spread the love

आगरा मेट्रो: मन:कामेश्वर से आरबीएस मेट्रो स्टेशन के बीच ट्रैक बिछाने का काम तेज़ी से जारी

*शेष 4 भूमिगत स्टेशनों का फिनिशिंग कार्य अंतिम चरण में*

आगरा। ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच बन रहे प्रथम कॉरिडोर के प्रायोरिटी सेक्शन में सफलतापूर्वक मेट्रो परिचालन शुरू होने के बाद, यूपीएमआरसी द्वारा आगरा मेट्रो के प्रथम कॉरिडोर के शेष भूमिगत भाग (मनकामेश्वर से आरबीएस कॉलेज तक) को समय पर पूरा करने के लिए तेज गति के साथ कार्य किया जा रहा है। इस भाग में तेज गति से ट्रैक बिछाने के साथ अन्य सिस्टम आदि का काम किया जा रहा है।

बता दें कि राजा की मंडी से आगरा कॉलेज (अप लाइन) तक ट्रैक का काम तेज़ी से चल रहा है और ट्रैक के लिए स्लैब की ढलाई का काम चल रहा है। बहुत जल्द, सुरंग की दोनों लाइनों (अप और डाउन लाइन) के लिए ट्रैक का काम पूरा हो जाएगा और थर्ड रेल जैसी प्रणालियाँ काम करने लगेंगी, सिग्नलिंग भी जल्द ही शुरू हो जाएगी। आईएसबीटी से सिकंदरा तक शेष खंड के एलिवेटेड खंड पर सिविल कार्य भी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।

इसी प्रकार, दूसरे कॉरिडोर (आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक) का निर्माण कार्य भी तेजी से किया जा रहा है ताकि परियोजना को समय पर पूरा किया जा सके और आगरा के लोगों को समयबद्ध तरीके से विश्व स्तरीय मेट्रो प्रणाली प्रदान की जा सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed