वाराणसी लंका थानाक्षेत्र में चेहरे को ढककर अपराधियों ने हत्या करने गये हाथ मे लहराते असलहा खुलेआम।
पीड़ित परिवार मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।*
*अपराधियों ने चेहरा ढककर दिनदहाड़े खुलेआम असलहा लहराते मारने पहुँचे देखिये वीडियो।*
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लंका थानाक्षेत्र शिवाजी नगर कालोनी निवासी महिला पीड़ित परिवार ने लंका थाना में अपने व अपने बच्चो के ऊपर हमला व जान से मारने की धमकी अन्य गंभीर मामले में तहरीर दी है।फिलहाल लंका थाने की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।जिसको लेकर अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हो पाई है।वादिनी का यह आरोप है,की उसके क्षेत्र में हिरोइन का काला कारोबार चल रहा था जिसकी शिकायत थाने पर की गयी थी आरोपियों को पता चला तो मेरे बेटे को राहुल नामक व्यक्ति द्वारा बुलाया गया जब मेरा बेटा गया तो वहाँ पहले से मौजूद दर्जनों लोग अपना चेहरा गमछा से बांधे हुये थे और साथ ही अपने हाथों में असलहा लिए हुये थे मेरे बेटे के ऊपर हमला कर अधमरा कर दिये साथ ही जब हड़कंप मचा तो मैं और मेरी बेटी साथ ही क्षेत्र के लोग पहुँचे तो वहाँ पहले से मौजूद राहुल,भानु,अशोक यादव,दर्जनों अपराधी पहले से मौजूद थे हमसब को गाली देते हुये लाठी डंडा व असलहा के मुठिया से सभी के ऊपर हमला कर दिया जिससे सभी लोग घायल हो गये।बताया जा रहा है,की लंका थाना का इनामिया और हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव के सरफरोशी में यह गुंडई चल रहा है।अशोक यादव के साथ जितने भी लोग है,सभी चेहरे से ढके और हाथ मे असलहा लेकर दिनदहाढे क्षेत्र में दहशत का मोहाल बना रहे है।इसका पूरा गैंग है।यह अपराधी वाराणसी जेल में रहते हुये भी एक कपड़ा व्यवसायी से रंगदारी माँगा था जिसको लेकर तत्कालीन जेल के जेलर ने अशोक यादव का जेल ट्रांसफर कर दिया था साथ ही बताते चले कि जेल के अंदर भी विवादों के घेरे में रहा है।इसके ऊपर जिले से लगभग 2 दर्जन मुकदमे है,इसका अपराधिक इतिहास भी किसी बड़े अपराधियों से कम नही है।पुलिस भी पकड़ने में कई बार सोचती है।