Spread the love

सरकारी आदेश की अनदेखी: कांवड़ यात्रा के चलते घोषित अवकाश के बावजूद खुला हाशमी पब्लिक स्कूल, स्कूल जाते दिखे बच्चे

आसफपुर 19 जुलाई।
कांवड़ यात्रा के चलते जिला प्रशासन द्वारा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है, बावजूद इसके फैजगंज बेहटा क्षेत्र स्थित हाशमी पब्लिक स्कूल शुक्रवार को खुला देखा गया। स्कूल में शिक्षण कार्य जारी रहा और बच्चे स्कूल आते-जाते नजर आए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह से ही स्कूल खुला हुआ था और बच्चे कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे थे। जबकि स्पष्ट आदेश के तहत सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए थे।

जब इस बाबत स्कूल प्रशासन से बात की गई तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा सरकारी आदेश की अनदेखी करते हुए स्कूल संचालन को प्राथमिकता देना, नियमों की खुलेआम अवहेलना माना जा रहा है।

*बीईओ ने दिए जांच के निर्देश*
*इस पूरे मामले पर खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) प्रेमसुख *गंगवार ने कहा कि “मुझे स्कूल खुलने की कोई सूचना नहीं है।* *यदि ऐसा पाया गया है तो टीम भेजकर जांच कराई जाएगी।* *आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।”*

प्रशासन पर उठ रहे सवाल
इस घटना से यह भी सवाल उठ रहा है कि जब जिले भर के स्कूल बंद हैं, तो आखिर किसके आदेश से हाशमी पब्लिक स्कूल खुला रखा गया? क्या यह जानबूझकर किया गया उल्लंघन है या फिर प्रशासन तक सूचना नहीं पहुंची?

स्थानीय अभिभावकों में भी इस मामले को लेकर नाराजगी देखी जा रही है। उनका कहना है कि जब शासन ने अवकाश घोषित किया है, तो सभी स्कूलों को उसका पालन करना चाहिए, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था या असुरक्षा की स्थिति न बने।

आगे की कार्यवाही पर निगाहें
अब देखना यह है कि शिक्षा विभाग और प्रशासन इस मामले में कितनी तत्परता से कार्रवाई करता है और क्या स्कूल प्रबंधन को नियमों की अवहेलना के लिए जवाबदेह ठहराया जाएगा।

*बीएसए वीरेंद्र सिंह ने कहा कि यदि सरकारी आदेश को दरकिनार कर स्कूल खोला जा रहा है तो यह नियम विरुद्ध है। स्कूल के खिलाफ जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed