Spread the love

बरेली आगमन पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री प्रदीप माथुर का भव्य स्वागत

बरेली। कांग्रेस हाईकमान के निर्देशानुसार आयोजित संगठनात्मक समीक्षा बैठक में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष जोनल कोऑर्डिनेटर श्री *प्रदीप माथुर जी* का बरेली आगमन हुआ। उनके आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह की स्वागत किया
श्री माथुर के स्वागत में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव एवं पीलीभीत कोऑर्डिनेटर चौधरी असलम मियां के नेतृत्व में कांग्रेस जनों द्वारा फूल मालाओं और नारों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। संगठन की मजबूती एवं आगामी रणनीतियों को लेकर हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में जिले के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस अवसर पर श्री प्रदीप माथुर ने संगठन के प्रति कार्यकर्ताओं की प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को गांव-गांव तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है।
*इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से*
चौधरी असलम मियां, पूर्व महानगर अध्यक्ष कोऑर्डिनेटर पीलीभीत अजय शुक्ला, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महासचिव मोहम्मद हसन, हेमेंद्र शर्मा एडवोकेट, डॉ चारु मेहरोत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed