शिव रूप समीपत्र पौधा रोपित कर हुई आत्म सुख की अनुभूति:——- अध्यक्ष अब्दुल नईम
(पत्रकार रामकिशोर वर्मा मैनपुरी की कलम से)
मैनपुरी
श्रद्धालुओं एवं मुहल्ले बासियो द्वारा बेलपत्र समीपत्र जैसे धार्मिक आस्था से जुड़े पेड़ पौधे लगाए जाने की मांग के लेकर नगर पंचायत करहल ने श्रावण मास में पुनीत कदम उठाया है
नगर पंचायत चैयरमेन अब्दुल नईम ने आज नगर के मोहल्ला काजी स्थित नयी पानी की टंकी परिसर मे समीपत्र का पौंधा रोपित किया है एव एक साल तक खुद समीपत्र पोधो की देखभाल तक करने का संकल्प लिया है
इस मौके पर चैयरमेन अब्दुल नईम ने कहा कि पोधो को रोपित करना पुनीत कार्य , उससे भी अधिक धार्मिक महत्व बाले समीपत्र पौधा के रोपित करने से पुण्य की सुखद अनुभूति प्राप्त करना है
सभासद सर्वैश कुमार ने कहा कि बेलपत्र समीपत्र एवं केला जैसे पवित्र पोंधे लगाया जाना सराहनीय कार्य है
मुहल्ले काजी के नागरिकों मे सुबोध सैनी अनिल तोमर आर्यन सैनी पन्डित दिलीप शर्मा विशाल सैनी आदि ने चैयरमेन अब्दुल नईम के इस कार्य को सराहनीय बताया है पौधा रोपण के दौरान तमाम लोग मौजूद दिखे