Spread the love

श्रमिक उजाला पीयूष दीक्षित जिला संवाददाता

 

मुड़िया मिश्र (लखीमपुर खीरी)।

गोला क्षेत्र के मुड़िया मिश्र गांव का 17 वर्षीय ई-रिक्शा चालक सुहेल संदिग्ध हालात में मृत पाया गया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। उसका शव फरधान थाना क्षेत्र के गुलरिया गांव में एक खेत में पड़ा मिला। किशोर के गले पर रस्सी के निशान थे और शरीर पर चोटों के गहरे जख्म दिखाई दिए। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।

 

परिजनों के अनुसार, सुहेल रविवार सुबह लगभग 10 बजे ई-रिक्शा लेकर घर से निकला था। वह पिपरी चौराहे से लखीमपुर की ओर गया था और लौटते वक्त कुछ दोस्तों से मिला था। इसके बाद वह लापता हो गया। दिनभर तलाश के बाद जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

 

सोमवार रात करीब 10 बजे उसका शव जंगल किनारे एक खेत में मिला। इस दौरान जांच में अलीगंज क्षेत्र के एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में सुहेल का ई-रिक्शा दिखा, जिसमें दो युवक बैठे नजर आए। हैरानी की बात यह रही कि रिक्शे में एक मोटरसाइकिल भी लदी हुई थी।

 

शव को लावारिस बताने पर परिजनों का आक्रोश

 

मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव गांव लाया गया, लेकिन परिजनों ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया। उनका आरोप है कि पुलिस ने शव को लावारिस बताकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और न ही किसी ग्राम प्रधान को जानकारी दी। इसके विरोध में परिजन गांव के पास स्थित गुरुद्वारे के निकट धरने पर बैठ गए।

 

पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा

 

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने लोगों को समझाकर शव को सड़क पर रखने से रोका और आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद शव को कब्रिस्तान भेजा गया। पुलिस ने हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है। इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है और ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

सूत्रों के अनुसार, संदिग्ध युवकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस तकनीकी साक्ष्यों के साथ-साथ स्थानीय जानकारी भी जुटा रही है। मामले में जल्द खुलासा हो

ने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed