उत्पीड़न से परेशान पूर्व विधायक, जांच करेगा सपा का डेलिगेशन
सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर जांच कर रिपोर्ट देगा डेलिगेशन
तिलहर विधानसभा के पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा के हो रहे उत्पीड़न को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच के लिए एक डेलिगेशन बनाकर शाहजहांपुर जाने के निर्देश दिए है।
विधान परिषद के नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव के नेतृत्व में स्थानीय नेताओं का एक डेलिगेशन कल 6 अगस्त को निगोही स्थित पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा की बहू के आवास के सामने थाना पुलिस द्वारा किए गए अतिक्रमण की जांच करेगा और अपनी रिपोर्ट अखिलेश यादव को सौंपेगा।
इस डेलिगेशन में यूपी विधान परिषद के नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव शामिल होंगे, जो लखनऊ से चलकर शाहजहांपुर पहुंचेंगे। उनके साथ सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खां, पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद, पूर्व एमएलसी अमित यादव रिंकू, पूर्व विधायक राजेश यादव और अन्य सपा नेता भी मौजूद रहेंगे।
डेलिगेशन रोशन लाल वर्मा की बहू के घर के सामने थाना पुलिस द्वारा किए गए अतिक्रमण की जांच करेगा और अपनी रिपोर्ट अखिलेश यादव को सौंपेगा। इसके बाद यह मुद्दा विधानसभा में उठाया जाएगा।
सपा का यह डेलिगेशन शाहजहांपुर के जिलाधिकारी और तिलहर की एसडीएम से भी मुलाकात करेगा और अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखेगा।
