दैनिक श्रमिक उजाला पीयूष दीक्षित जिला संवाददाता
लखीमपुर खीरी।
शिक्षक दिवस के अवसर पर न्यू आइडियल कंपटीशन क्लासेज में विद्यार्थियों की ओर से भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के उन शिक्षकों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने में अहम भूमिका निभाई है।
इस अवसर पर संस्थान के गणित शिक्षक श्री सोमनाथ यादव, रीजनिंग शिक्षक श्री रोहित गुप्ता और हिंदी शिक्षिका श्रीमती इंदु मिश्रा को सम्मानित कर उनके योगदान का आभार व्यक्त किया गया।
पूर्व छात्रों का आगमन बना आकर्षण
कार्यक्रम की खासियत यह रही कि संस्थान से पढ़ चुके और आज विभिन्न पदों पर कार्यरत सफल छात्र भी शामिल हुए। इनमें –
अमीर सुहेल (ग्राम पंचायत अधिकारी, ब्लॉक पुवायां)
इंद्रजीत (राजस्व लेखपाल, तहसील मोहम्मदी)
इमरान हुसैन (पीएसी 27 बटालियन, सीतापुर)
संदीप पटेल ‘गगन’ (एसएसबी)
अवनीश यादव (एसएसबी)
सौरभ शर्मा एवं सचिन सिंह (सीआरपीएफ)
इन सभी के आगमन ने समारोह की शोभा बढ़ा दी और वर्तमान छात्रों में सफलता के प्रति नया जोश जगाया।
“विद्यार्थी ही शिक्षक का गौरव”
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि किसी शिक्षक का सबसे बड़ा गौरव उसके सफल विद्यार्थी होते हैं। सभी पूर्व छात्रों ने भी अपने अनुभव साझा किए और वर्तमान छात्रों को मेहनत व अनुशासन के महत्व पर प्रेरित किया।
समारोह का समापन संस्थान की ओर से सभी पूर्व एवं वर्तमान विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ हुआ।
