Spread the love

मानवता की मिसाल: संसारपुर से भेजी गई 70 हजार की सहायता

 

पंजाब में भीषण बाढ़ से जनजीवन प्रभावित

पंजाब प्रांत में आई भयानक बाढ़ से हजारों लोग बेघर और प्रभावित हो गए हैं। ऐसे हालात में पीड़ितों के सहयोग के लिए समाज के विभिन्न हिस्सों से मदद की अपील हो रही है।

 

युवाओं ने शुरू की राहत की मुहिम

संसारपुर के युवाओं ने रिलीफ फंड संसारपुर नामक व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए चंदा इकट्ठा करने की पहल की। इस मुहिम के माध्यम से सिर्फ ऑनलाइन सहयोग से ही 70 हजार रुपये की धनराशि जुटाई गई।

 

गुरुद्वारा के जरिए सौंपी गई राशि

रविवार को खंजनपुर गुरुद्वारा पहुंचे महंगापुर गुरुद्वारा के बाबा श्री गुरुनाम सिंह को यह राशि सौंप दी गई। धनराशि के साथ कपड़े और दवाइयां भी राहत सामग्री के रूप में दी गईं।

 

मस्जिद के इमाम ने निभाई जिम्मेदारी

यह राशि जमा मस्जिद के इमाम मौलाना साजिद कासमी के हाथों सौंपी गई। बाबा श्री गुरुनाम सिंह ने भरोसा दिलाया कि यह सहायता पूरी निष्ठा के साथ पंजाब के बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचाई जाएगी।

 

युवाओं ने दिखाई एकजुटताराहत सामग्री सौंपते समय इमरान, फरहत, कमर आलम, नसीम, सईम, इम्तियाज, नाज़िम, गुफरान, मुफ़्ती अम्मार समसुल समेत कई युवा मौजूद रहे। इनकी पहल समाज में एकजुटता और मानवता की मिसाल पेश करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed