इस्लामनगर में मंदिर के पुजारी की धारदार हथियार से कटकर हत्या
बदायूं : मार दिया हनुमान मंदिर के बाबा को….. मौके पर जुटी लोगों की भीड़ इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव कंधरपुर की घटना….

मिली जानकारी के अनुसार इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव कंधरपुर स्थित हनुमान मंदिर पर पिछले 4 वर्षों से रह रहे बाबा हृदयदास निवासी मितरोली कंधरपुर निवासी एक युवक से शराब पीकर मंदिर में आने को मना किया जिसकी कीमत बाबा को जान देकर चुकानी पड़ी….
बताया जा रहा है कंधरपुर निवासी युवक शराब पीकर मंदिर में शोर शराबा करता था बाबा ने इसको लेकर मना किया तो कल शाम युवक ने बाबा की सिर में किसी चीज से प्रहार कर दिया जिससे गंभीर चोट आई….. बाबा को उपचार के लिए अलीगढ़ ले जाया जा रहा था रास्ते में उनकी मौत हो गई….
सूचना मिलती ही मौके पर कल भी पुलिस पहुंची थी और मौत की सूचना मिलने के बाद आज भी मौके पर पुलिस है पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही है….
