आज जहाँ ऊर्जा बचाने की व्यवस्था पर जोर दिया जाता है! वही विभिन्न जगहो पर दिन मे भी लाईट को जलते देखा जाता है! ऐसे स्थानों पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को तो ध्यान रखना ही चाहिये वही आम नागरिको की भी जिम्मेदारी बनती है कि जहाँ दिन मे लाईट जलते दिखाई दे,उसे बंद करना या करवाने का प्रभावी प्रयास करने से” बूद बूद से घडा भरता है” होने वाली कहावत सिद्ध हो सकती है! आज हमारे देश को ऊर्जा बचाने की शक्त आवश्यकता है जो पर्यावरण के साथ प्रत्येक जीव के हित मे होगा! घर के स्विच से लेकर सार्वजनिक स्थलों तक प्रभावी प्रयास से एक छोटी सी जगह मे रहकर देश मे अमूल्य योगदान दे सकते है!