बृजपुर हायर सेकेंडरी स्कूल जो संकुल का बड़ा स्कूल है वही पर लगभग 10:30 बजे तक कुछ शिक्षक और शिक्षिका के साथ सभी छात्र छात्रा उपस्थित रहे लेकिन कक्षाओ का ताला बंद, जन शिक्षा केंद् बृजपुर जो स्कूलों का नियंत्रण कर्ता के रूप मे जाना जाता है उसे ही खुलने का समय नही मिलता! कन्या शाला स्कूल मे पढ़ने वाले नन्हे मुन्हे बच्चे अपना बैग लिये स्कूल मे समय से उपस्थित लेकिन शिक्षक बेखबर, बात यदि खत्म नही होती कई स्कूलों का तो ताला भी 11 बजे नही खुलता है! विचार करने योग्य बात पहाड़ीखेरा संकुल अंतर्गत आने वाले स्कूलों के कुछ शिक्षक 10:30 बजे बृजपुर से निकलते है तो विचार करे की उन स्कूलों का हाल क्या होगा! पहाड़ीखेरा और बृजपुर दोनों संकुलों अंतर्गत आज भी ऐसे शिक्षकों की कमी नही है! जो नियमित तौर से स्कूल पहुँचते है! और ईमानदारी से पढ़ाते है! छात्रों की उपस्थित भी अच्छी रहती है! लेकिन कुछ स्कूलों मे दर्ज छात्रों की संख्या अनुसार उपस्थिति 5-7% प्रतिशत हो कोई जरूरी नही है! कुछ स्कूलों मे तो शिक्षक घर का काम करते है विद्यालय पहुँचते ही नही और नियमित वेतन मिल रही है! हाजरी भी नियमित लग रही है! निम्न बिन्दूओ को ध्यान मे रखकर व्यवस्था को व्यवस्थित बनाया जा सकता है!
*शिक्षकों का शाला मे पहुँचने का समय छात्रों के आधा घंटे पहले का है! अगर विद्यालय 10:30 बजे खुलता है तो शिक्षकों को 10 बजे पहुँचना चाहिये
* ई- अटेंडेंस लेते समय विद्यालय परिसर कि समय साथ फोटो डालने की व्यवस्था
* प्रत्येक दिन छात्रों की जियो टेग फोटो का संकलन जैसी व्यवस्था ही, व्यवस्था को व्यवस्थित बना सकती है!
*सीएसी नियमित तौर से जन शिक्षा केंद् मे उपस्थित दर्ज करवाने एवम कभी भी मनमानी तरीके से किसी रास्ते वाले विद्यालय की फोटो डालकर जाँच की गई जैसे फोटो पर कार्यवाही करे, एवम सीएसी द्वारा की गई जाँच की क्रॉस चेकिंग वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जानी चाहिये
इनका कहना- डीपीसी अजय गुप्ता:-पन्ना जनपद के स्कूलों की आये कुछ विद्यालयों का समय से न खुलने और बंद होने को लेकर बात की गई तब डीपीसी अजय गुप्ता द्वारा नियमित जाँच करने की बात की गई
इनका कहना- उमराव सिंह मरावी:- स्कूलों की जानकारी जिला सीईओ उमराव सिंह मरावी को दी गई तब, उन्होंने विद्यालय समय से न पहुँचने वाले शिक्षकों को नोटिश काटने की बात कही
इनका कहना,पन्ना कलेक्टर ऊषा परमार:-पन्ना कलेक्टर ऊषा परमार को जानकारी दी गई तो आग बबूला होते ही तुरंत अधिकारियों को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये!