रिपोर्टर मोहित वशिष्ठ
सैफनी नगर में द्वितीय श्रावण मास के चलते काबड़ियो हेतू शिव भक्तों ने कराया विशाल भंडारा
रामपुर: सैफनी नगर में आज रविवार को नगर के निवासी शिव भक्तो ने द्वितीय श्रावण मास के चलते कबाड़ियों के लिए एक कमेटी गठित कर खीर पूड़ी का विशाल भंडारा कराया भंडारे में प्रसाद पाने हेतु भक्तो की काफी संख्या में भीड़ देखने को मिली भंडारा प्रातः लगभग नौ बजे से प्रारंभ कर देर शाम तक चला जिसमे उपस्थित योगेश शर्मा उर्फ टिंकू शर्मा, दीपक जोशी, ठाकुर राजेंद्र सिंह,सोनू गुप्ता,टिंकू शर्मा,चमन गुप्ता, दिनेश यादव (बिसौली तालाब),नितेश शर्मा आदि मौजूद रहे