बीएलओ को नोटिस जारी
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पन्ना अशोक अवस्थी द्वारा मतदान केन्द्र क्रमांक 259 के बीएलओ एवं प्राथमिक शिक्षक पूरनलाल पटेल को पदीय दायित्व के निर्वहन में लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बीएलओ द्वारा द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अपने मतदान केन्द्र के पात्र मतदाताओं के नाम नहीं जोड़े गए हैं। जानकारी मांगने पर सही जानकारी भी प्रस्तुत नहीं की गई। जिससे निर्वाचक नामावली के कार्य में व्यवधान उत्पन्न हुआ है।
जिला कलेक्टर द्वारा भी गत रविवार को माध्यमिक शाला रहुनिया के उक्त मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया गया था और बीएलओ की लापरवाही पाई गई थी। उक्त कृत्य बीएलओ द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की श्रेणी में है। इसलिए बीएलओ को पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने की कार्यवाही करते हुए दो दिवस में स्पष्टीकरण के साथ समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्धारित अवधि में जवाब प्रस्तुत नहीं करने अथवा संतोषजनक नहीं पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।