जन्माष्टमी के अवसर पर सनातन पंजाबी मंदिर द्वारा आयोजित सोलो डांस प्रतियोगिता में एबीसी किड्स मोंटसरी स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया मंदिर में आयोजित डांस प्रतियोगिता में पीहू परिधि संवि आयशा भाविका नियति और कनिका ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें पीहू ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया पीहू ने काली के रूप में अपने अद्भुत नृत्य से लोगों का मन मोह लिया संवि ने नित्य प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया सानवि द्वारा मां दुर्गे का रूद्र रूप धारण कर अद्भुत नृत्य प्रस्तुत किया गया इसी के साथ आयशा अली द्वारा राधा के रूप कृष्ण की भक्ति में ली एक सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसमें संपूर्ण वातावरण कृष्ण भक्ति में लीन हो गया इसी के साथ विद्यालय के अन्य बच्चों परिधि द्वारा एक साध्वी के रूप में सत्यम शिवम सुंदरम के रूप में सुंदर प्रस्तुति दी गई भाविका नियति व कनिका द्वारा भी एक राधा कृष्ण लीला प्रस्तुत की गई संचालिका संगीता भार्गव जी ने बताया कि हर साल हमारा स्कूल शहर में होने वाली सभी प्रतियोगिता में वजन कर भाग लेता है तथा स्कूल के बच्चे अपने अद्भुत प्रदर्शन द्वारा स्कूल का नाम भी रोशन करते हैं इसी के साथ संचालिका जी ने बच्चों को बधाई दी और उनका मनोबल बढ़ाया
