पन्ना जिला विगत वर्षो से जल की कमी से जूझ रहा है! बारिश के मौसम मे बारिश भी उतनी अच्छी नही हुई!निरंतर जल के स्तर का नीचे जाना एक बहुत बड़ी समश्या बना हुआ है! जहाॅं कही बाध, तालाब, कुआँ, नदी मे पानी है उसका उपयोग अगर बुद्धिमत्ता पूर्ण तरीके से नही किया गया तो आने वाले दो ही सप्ताह मे संकट का सामना मनुष्यों के साथ अन्य जीव जंतु को करना पड़ेगा! मनुष्य की एक लालच सभी जीवो को संकट मे डाल सकती है! सम्बन्धित विभाग को बड़ी सजकता से निगरानी रखना चाहिए! ताकि कोई व्यक्ति किसी भी स्रोत से उतना ही जल ले जितनी की उसे अवश्यता है! एक भी बूद जल बर्बाद करना आने वाले समय मे संकट को निमंत्रण देना है!