चेयरमैन द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की जांच हेतू सभासदों ने जिला अधिकारी को दिया शिकायत पत्र
रामपुर: सैफनी नगर पंचायत के चेयरमैन फैजान खां के विकास कार्यों के खिलाफ सभासदों ने की मुख्यमंत्री वा जिलाधिकारी से की शिकायत
बताते चले कि सैफनी नगर के सभासदों ने नगर के चेयरमैन फैजान खां के विकास कार्यों को लेकर दिया शिकायत पत्र में कहा की चेयरमैन धमकी देते है और लडको को भेजकर मुकदमे दर्ज कराकर बंद कराने की धमकी देते है और कहते है की मेरे खिलाफ कोई भी अधिकारी कार्यवाही नही कर सकता मेरी आला अधिकारियों से अच्छी बात है चेयरमैन,ठेकेदार, जेई वा ईओ के साथ साठ गांठ कर विकास कार्यों की अनदेखा कर घटिया सामग्री लगवाई जा रही है चल रहे कई विकास कार्यों की आला अधिकारियों द्वारा जांच कराने की मांग की है