Spread the love

प्रयागराज यूपी

*चकशिवचेर सचिवालय का ताला तोड़ चोरों ने कम्प्यूटर समेत लाखों के उपकरण किया पार*

( पूर्व में ग्राम पंचायत लालापुर का भी ताला तोड़कर उठा ले गये थे समान, दर्जनों चोरियों से इलाके में मचा हुआ हड़कंप )
लालापुर – प्रयागराज : विकास खण्ड शंकरगढ़ अंतर्गत क्षेत्र के चकशिवचेर ग्राम पंचायत सचिवालय का ताला तोड़ चोरों ने कम्प्यूटर, सीपीयू यूपीएस, माउथ प्रिन्टर चार पंखा इन्वर्टर बैटरी सहित कार्यालय के सरकारी दस्तावेज सहित लाखों कीमत का सामान पार कर दिया । शुक्रवार की सुबह देखा गया तो हड़कम्प मचा । चोरी की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष लालापुर अजय कुमार मिश्र तत्काल मौके पर पहुंचे। चोरी की शिकायत ग्राम प्रधान श्रृष्टि देवी ने अपने उच्च अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी शंकरगढ़ से किया। प्रधान चकशिवचेर की शिकायत पर खण्ड विकास अधिकारी शंकरगढ़ राम विलास राय तत्काल मौके पर पहुंचे ।
चकशिवचेर ग्राम सचिवालय गांव से लगभग 1किलोमीटर की दूरी पर पहाड़ में स्थित है । शुक्रवार की सुबह जब लोग जब पहाड़ की घूमने टहलने के लिए गए तो देखा कि सचिवालय का ताला टूटा हुआ है । ताला टूटने की सूचना ग्राम प्रधान सृष्टि देवी को हुई तो वो मौके पर पहुंची और अंदर जाकर देखा तो *कम्प्यूर ,सीपीयू,प्रिंटर,यूपीएस माउथ प्रिन्टर चार पंखा इन्वर्टर बैटरी के साथ ग्राम सभा के प्रमुख दस्तावेज व अन्य कई वस्तु गायब थे* । प्रधान ने बताया लगभग दो लाख कीमत का सामान गायब हुआ है । चोरी की शिकायत लिखित रूप से प्रधान सृष्टि देवी ने लालापुर पुलिस से की है । *घटना स्थल के मौके पर खण्ड विकास अधिकारी शंकरगढ़ से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी गौरी शंकर पटेल व ग्राम प्रधान सृष्टि देवी को बताया गया है कि लालापुर थाने जाकर मुकदमा पंजीकृत करवाये चोरी करने वाले अपराधियों को बक्शा नहीं जाएगा पता लगने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। राम विलास राय खण्ड विकास अधिकारी शंकरगढ़*।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed