आदर्श आचार संहिता की खुलेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां
*चुनाव आयोग के सख्त रुख के बावजूद, नहीं उतर पा रहे हैं स्ट्रीट लाइट खंभों पर लगे माननीयों के पोस्टर*
*देश में आचार संहिता लगने के बावजूद कई स्थानों पर आसानी से देखे जा सकते हैं पार्टी नेताओं के बैनर पोस्टर*
सुल्तानपुर जिले के कुड़वार थाना अंतर्गत, अलीगंज कुड़वार मार्ग पर पड़ने वाले बहमरपुर एवं राजापुर में समाजवादी पार्टी के वर्तमान इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान द्वारा स्ट्रीट लाइट लगाई गई है, स्ट्रीट लाइट उद्घघाटन के समय पार्टी के प्रचार प्रसार एवं अपनी उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से खंभों पर माननीय विधायक जी का चित्र लगाया गया था।
किन्तु देश में लोकसभा चुनाव के चलते, चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों एवं आदर्श आचार संहिता की गाइडलाइन को ध्यान रखते हुए, किसी भी राजनीतिक पार्टी का पोस्टर बैनर तथा चित्र सार्वजनिक स्थान पर दिखना या लगाना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है। चुनाव की अधिसूचना जारी हुए कई दिन बीत जाने के बावजूद, माननीयों एवं राजनीतिक पार्टियों के पोस्टर, बैनर, चित्र चुनाव आयोग को मुंह चिढ़ाते देखे जा सकते हैं। जबकि जिले की डीएम महोदया एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आदर्श आचार संहिता का हर हाल में पालन करने के निर्देश जारी हो चुके हैं, किंतु जिम्मेदारों द्वारा दिन में कई बार उन्हीं रास्तों का इस्तेमाल किए जाने के बावजूद इन पोस्ट बैनरों पर नजर नहीं पहुंच पा रही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि आदर्श आचार संहिता सच में आदर्श होगी या जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते सिर्फ नाम की आदर्श आचार संहिता बनकर रह जाएगी।
*रिपोर्ट- उदय प्रताप सिंह*
*श्रमिक उजाला न्यूज़*