वरिष्ठ जन कल्याण समिति बजुर्गों का होली मिलन कार्यक्रम
पवन कुमार शर्मा जिला संवाददाता बरेली
बरेली वरिष्ठ जन कल्याण समिति बालजति, पुराना शहर, बरेली के तत्वावधान में होली मिलन का समारोह मनाया गया I कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर आरके वैश्य जी ने की और संचालन समिति के सचिव इं. अनिल सक्सेना जी ने किया I
इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने गले मिलकर आपस में एक दूसरे को होली की बधाई दी । इस अवसर पर महिला मंडल की ओर से बधाई के होली गीत व मल्हार गाकर समारोह को यादगार बना दिया । कार्यक्रम में विशेष बात यह रही की कई सदस्य 90 वर्ष से ऊपर के उम्र के भी शामिल हुए ।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रो. राजकुमार वैश्य जी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम एक साथ मिलकर त्यौहार मनाते हैं और गले मिलकर प्यार का पैगाम देते हैं, जिससे समाज को एक नई ऊर्जा मिलती है ।
समारोह में प्रो.जे.एन. सक्सेना जी ने कहा के आज हम होली मिलन का पर्व मना रहे हैं जो एक प्रेम और एकता का प्रतीक है। इस त्यौहार के द्वारा हम गिले शिकवे भूल कर मस्ती से इस त्यौहार का आनंद लेते हैं ।
कार्यक्रम में संरक्षक रामेंद्र प्रसाद गुप्ता जी ने होली पर दृष्टांत सुनते हुए कहा कि होली भक्त प्रहलाद की कथा का एक हिस्सा है जिसमें होलिका जी भक्त प्रहलाद को होली में लेकर बैठी थी जो स्वयं तो जल गई लेकिन प्रहलाद सुरक्षित निकल आए तभी से हम होली का पर मानते हैं।
कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारियों में सर्वश्री तोताराम गुप्ता, योगेश चंद्र सक्सेना, प्रो.एम.एल. मौर्य, दिनेश दददा एड. हरिशंकर गुप्ता, रवि किशोर , नवीन सिन्हा, अमूल गुप्ता, विनय सक्सेना, वेद प्रकाश गुप्ता, ब्रह्म प्रकाश सक्सेना, एस. बी. वर्मा, विजय नारायण, श्रीमती मिथिलेश सक्सेना, कुसुम जौहरी, बंदना प्रधान, मनोरमा सक्सेना, कुसुम गोस्वामी, वंदना प्रधान, बीना सिन्हा, लक्ष्मी देवी एवं श्रेय सक्सेना आदि मुख्य रूप से शामिल हुए I